Saturday, November 23, 2024 at 12:51 PM

तालिबान के अत्याचारों का हुआ पर्दा फाश, पूर्व सैन्य अधिकारी का पिटाई करते हुए वीडियो वायरल

अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से तालिबान का अत्याचार जारी है। आए दिन काबुल से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोगों के मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है।

इसी बीच तालिबान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में तालिबान ने एक पूर्व सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम रहमतुल्लाह है।

सोशल मीडिया पर तालिबान का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि तालिबान ने काबुल की सत्ता पर कब्जा करने के बाद घोषणा की थी कि वह पूर्व सरकार के सैनिकों को माफ कर देगा और अफगानिस्तान के लोगों को नया तालिबान दिखाई देगा।

मानवाधिकार संगठनों व कई देशों की ओर से पूर्व में एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में तालिबान द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन और पूर्व सरकार के सैनिकों व अधिकारियों की गिरफ्तारी व हत्या का जिक्र था। हालांकि, तालिबान इस रिपोर्ट को खारिज करता आया है।

Check Also

41 लाख हड़पने के मामले में जांच शुरू, दर्ज किया जाएगा इंस्पेक्टर का बयान

वाराणसी:  वाराणसी जिले के पहड़िया स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जुआ खेल रहे व्यापारियों …