Friday, November 22, 2024 at 7:38 PM

25,000 पदों पर होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती में आखिर क्या बदलेगी न्यूनतम योग्यता व आयु, देखिए यहाँ

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में महिला/पुरुष कॉन्स्टेबल के 25,000 पदों पर भर्ती निकाले जाने की तैयारी चल रही है। यूपीपीबीपीबी द्वारा इसका खाका भी खींचा जा चुका है।

इन दिनों यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के जरिए इस भर्ती प्रक्रिया के नियमों में कई तरह के परिवर्तन किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। हालांकि अभी इन बातों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है इसीलिए सिपाही भर्ती की चयन प्रक्रिया पूर्व में सम्पन्न हुई आरक्षी भर्ती की नियमावली पर ही आधारित मानी जाएगी।

यूपीपीआरपीबी के जरिए अब तक सम्पन्न कराई जा चुकी सिपाही भर्ती के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चार चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।

इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड, व मेडिकल परीक्षण को पार करना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …