Saturday, November 23, 2024 at 5:43 AM

अफगानिस्तान में तालिबानी के सत्ता में आते ही शिक्षा व्यवस्था हुई ध्वस्त, यूनिवर्सिटी में लटका ताला

अफगानिस्तान  में तालिबानी  शासन आने के बाद शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. पैसे की किल्लत की वजह से यहां के विश्वविद्यालय में ताले लगे हुए हैं.

 तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी ने  को कहा कि लड़कियों के लिए अलग कक्षाएं बनाने अतिरिक्त व्याख्याताओं को नियुक्त करने के लिए उन्हें अधिक समय अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है.

अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए सार्वजनिक विश्वविद्यालय हाई स्कूल अभी फिर से खोले जाने बाकी हैं, जिन पर इस साल 15 अगस्त को तालिबान ने फिर से कब्जा कर लिया था. तालिबान ने यह भी आदेश दिया कि लड़कियों को अलग से अब विश्वविद्यालयों में लड़कों के समान कक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

तालिबान ने कहा कि अगर महिलाओं को लंबी दूरी की यात्रा करनी है तो उन्हें एक करीबी पुरुष रिश्तेदार के साथ जाना होगा. मंत्रालय ने अपने मार्गदर्शन में वाहन मालिकों से भी कहा कि वे हेडस्कार्फ़ न पहनने वाली महिलाओं को बैठाने से मना करें.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …