Saturday, November 23, 2024 at 1:30 AM

प्राइवेट स्कूल्स में अब बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगी बच्चों को एंट्री, अभिभावकों का माँगा वैक्सीन सर्टिफिकेट

यदि घर में रहने वाले सभी वैक्सीनेशन योग्य सदस्यों में से किसी एक ने भी टीके की एक भी खुराक नहीं ली है तो उनके बच्चे या बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने अपने संगठन से जुड़े सभी निजी स्कूल प्रबंधन से इस निर्देश को कड़ाई से पालन करने को कहा है। अभिभावकों के साथ सभी स्टाफ का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने को कहा है।
इसे देखते हुए शहर के कई निजी स्कूलों ने छात्रों के अभिभावकों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगना शुरू कर दिया है। स्कूलों का निर्देश है कि घर में माता-पिता के अलावा जितने भी बड़े सदस्य रहते हैं, उनको वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट जमा कराएं।
स्कूलों के साफ निर्देश हैं कि यदि अभिभावक में से किसी एक ने भी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई होगी बच्चे को स्कूल प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।  प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि देश के प्रति हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे दोनों डोज लगवाएं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …