Sunday, November 10, 2024 at 8:36 AM

सुशासन दिवस पर बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह-“पिछली 21 सरकारों ने अपने वोट बैंक को ध्यान…”

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। पार्टी की ओर से देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस मौके पर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सुशासन दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। अमित शाह ने कहा कि पिछली 21 सरकारों ने अपने वोट बैंक को ध्यान में रखकर फैसले लिए हैं।
विपक्ष पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कभी ऐसे फैसले नहीं लिए जो लोगों को ‘अच्छा’ लगे, बल्कि उन्होंने हमेशा ऐसे फैसले लिए जो लोगों का ‘अच्छा’ किया ।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाजपेयी की दिखाई राह पर चल रहे हैं और उनका भी एकमात्र उद्देश्य सरकारी योजनाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाना है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …