Love Triangle. Cheating Boyfriend Hugging Girlfriend Holding Hands With Her Girl Friend Sitting On Bench Together In Park Outdoor. Back-View

बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को बीवी के रहते साली से प्यार करना और उससे भी विवाह करना महंगा पड़ गया.  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

इस मामले में अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों का कहना है कि शादी आठ वर्ष पहले हुई थी.

शादी के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहने लगा था. इस दौरान उसे अपनी साली से भी प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने चार साल पहले शादी कर ली.

रात दोनों पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने रात को एक कमरे में जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है.