Friday, September 20, 2024 at 9:27 AM

म्यांमार में अचानक एक खदान में हुआ भूस्खलन, भीषण हादसे में 70 लोग हुए लापता

म्यांमार के एक खदान में भीषण हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी म्यांमार में एक जेड खदान  में बुधवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

भूस्खलन वाले इलाके में राहत और बचाव दल के सदस्य जुटे हुए हैं. बचाव दल के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि सुबह चार बजे के आसपास भूस्खलन हुआ जिसमें करीब 70-100 लोग लापता हैं.

भूस्खलन की वजह से कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक 25 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. करीब 200 बचावकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं. कुछ लोग नावों का इस्तेमाल करते हुए पास की एक झील में लापता लोगों को तलाश कर रहे हैं.

पिछले हफ्ते एक भूस्खलन के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी. जेड खदानों में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर काम करते हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की की अपदस्थ सरकार ने 2016 में सत्ता संभालने के बाद उद्योग को लेकर कई वादे किए थे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. पिछले साल जुलाई में हपाकांत में एक झील में खनन कचरे के गिरने से 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से कई प्रवासी शामिल थे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …