Friday, September 20, 2024 at 11:23 AM

क्या सच में बहुत जल्द दुनिया को अपने कब्ज़े में करना चाहता हैं तालिबान, अमेरिका के सामने बढाया दोस्ती का हाथ

अफगानिस्तान पर जबरन कब्जा करने वाले तालिबान की सरकार अंतराष्ट्रीय मान्यता न मिलने से परेशान है। अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें पुराने दुश्मन अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ दोस्ताना रिश्तों से कोई परहेज नहीं है।

उन्होंने अमरिका से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अफगान लोग मुश्किलों को सामना कर रहे हैं इसलिए अमेरिका 75 हजार करोड़ रुपए के फंड को जल्द से जल्द जारी करे और वैश्विक बिरादरी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि नई सरकार अफगानिस्तान में महिला शिक्षा के प्रति संकल्पित है।

मुत्ताकी ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने स्वीकार किया कि सत्ता हासिल करने के बाद पहले महीने में सरकार से कुछ गलतियां भी हुई हैं लेकिन इस बार तालिबान राज पहले जैसा नहींं है।

आज 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियां देश के 10 प्रांतों के स्कूल में जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान सरकार ने सत्ता में काबिज होने के बाद बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …