Friday, November 22, 2024 at 12:43 PM

उत्तर प्रदेश: 12 दिसंबर से प्रदेश में शुरू होगा ‘महावितरण अभियान’, गरीबों को मिलेगा दोगुना फ्री राशन

गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 12 दिसम्बर से राशन वितरण के महाअभियान की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े इस महावितरण अभियान की शुरुआत करेंगे.

अनाज के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं एक किलोग्राम साबुत चना-दाल निशुल्क मिलेगा।

इसमें गोरखपुर जिले को 782.422 टन चना, 787.422 टन नमक एवं 782422 लीटर तेल आवंटित हुआ है। गुरुवार तक मंडल को 30 प्रतिशत चना एवं 10-10 प्रतिशत नमक व तेल मिल चुका है। खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा सीधे ब्लाक पर पहुंचाया जाएगा। वहां से कोटे की दुकानों तक सामान वितरण के लिए ले जाया जाएगा।

गोरखपुर में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय मिलाकर आठ लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। अकेले अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 01 लाख 26 हजार 392 है। जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से खाद्य पदार्थों के वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …