Friday, September 20, 2024 at 9:50 AM

Punjab Election 2022: क्या विधानसभा चुनाव में खड़ा होगा कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का कोई सदस्य ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के पंजाब लोक कांग्रेस बनाने के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पूर्व सीएम के परिवार का कोई और सदस्य विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आएगा.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि उनके बेटे रनिंदर सिंह विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस बारे में सवाल पूछा गया तो इन्होंने रनिंदर के चुनाव लड़ने से इंकार किया. पूर्व सीएम ने कहा, ”रनिंदर सिंह ऑफिस में ही रहेंगे. रनिंदर मैनेजमेंट वाले इंसान हैं और उन्हें पार्टी का दफ्तर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है ”

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अमरिंदर सिंह के अलावा विधानसभा चुनाव में परिवार का कोई और सदस्य भी मैदान में उतर सकता है. अमरिंदर सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह पटियाला से ही एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …