बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जब से दूसरी बार मां बनी हैं उनके घर में खुशियां ही खुशियां हैं.नेहा अब अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi), बेटी मेहर बेदी (Mehr Bedi) और अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय के साथ फैमिली टाइम बिता रही हैं.
नेहा धूपिया एक बहुत ही बेबाक और रियल फेमिनिस्म वाली एक्ट्रेस हैं. तभी अपने प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने फिटनेस से लेकर मेंटल ट्रॉमा तक के बारे में फैंस को बताया.
एक्ट्रेस ने बताया, ”मैं इससे गुजर चुकी हूं. मुझे सेकेंड प्रेगनेंसी के दौरान पता था कि मैं किस ओर जा रही हूं और दूसरी बार पोस्टपार्टम डिप्रेशन को झेलना कैसा होगा…बेबी होने के बाद उसका ख्याल रखने से लेकर उसकी जरुरतों तक, सबकुछ देखने के चक्कर में मां ही सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड इंसान बन जाती हैं.
ये बच्चा होने के बाद महिलाओं में होने वाले परिवर्तन होते है. अक्सर आपने बड़े बुजुर्गों को कहते सुना होगा अभी मां बनी हैं आगे ठीक हो जाएगा…लेकिन ये बात समझने वाली है कि ये डिप्रेशन आपको लंबे वक्त तक परेशान कर सकता है.