Friday, November 22, 2024 at 1:49 AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी, भारत में 50 फीसदी लोगों को…

 कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है.

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.73 प्रतिशत है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.80 प्रतिशत है. अभी तक कुल 64.72 करोड़ सैंपल की जांच की गई है. एक दिन में कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक टीका लगाए गए, जिससे अभी तक टीके की 127.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है.

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में प्रति दिन औसतन टीके की 59.32 लाख खुराकें लगाई जा रही थीं जबकि मई में प्रति दिन औसतन 19.69 लाख खुराक लगाई जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि भारत की आबादी के करीब 84.8 फीसदी वयस्कों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 50 फीसदी वयस्कों को दूसरी खुराक भी लग गई है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …