सलमान खान भले ही आज इंडस्ट्री के दबंग स्टार बन गए हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब भाईजान को भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था.
सलमान ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए कहा था कि ‘मैंने प्यार किया’ के बाद 4-5 महीने तक मुझे कोई काम नहीं मिला था. सलमान ने आगे खुलासा करते हुए यह भी कहा कि ऐसा लग रहा था कि मुझे काम मिलेगा भी या नहीं क्योंकि भाग्यश्री मैडम ने उस वक्त तय कर लिया था कि अब वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी और शादी करेंगी.
सलमान ने आगे यह भी बताया कि भाग्यश्री मैडम ने ऐसा सिर्फ बोला ही नहीं बल्कि जाकर शादी भी कर ली और फिल्म का सारा क्रेडिट भी लेकर भाग गईं. ऐसा लग रहा था मानों कि इंडस्ट्री वालों के लिए फिल्म को चलाने वाली सिर्फ वही थीं, मैं तो सिर्फ ऐसे ही था. बता दें कि सलमान खान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म का सारा क्रेडिट उस वक्त की सुपरस्टार रहीं रेखा और फारूख शेख को गया. सलमान तो सिर्फ साइड एक्टर के तौर पर ही रह गए.