Friday, November 22, 2024 at 5:33 PM

तालिबान को अफगान संपत्ति जारी करने की अपील को अमेरिका ने किया खारिज व कही ये बड़ी बात

अमेरिका ने तालिबान को अफगान संपत्ति जारी करने की अपील को खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कहा कि काबुल में जबतक सत्ता अस्तित्व में नहीं आ जाती तब तक संपत्ति जारी नहीं की जाएगी।

अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन ने साफ कर दिया कि अगर तालिबान सैन्य बल द्वारा सत्ता हासिल करने का दावा करता है।

बीते दिनों तालिबान ने कहा था कि अफगानिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल से विदेश में परेशानी का कारण बन सकती है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिका को खत लिखकर फंड जारी करने की मांग की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने अफगान केंद्रीय बैंक से करीब 9.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति जब्त कर रखी है। अफगानिस्तान के पास सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …