Thursday, November 21, 2024 at 9:30 PM

उत्तराखंड: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बेघर हुए 84 परिवार, विस्थापन की कर रहे मांग

 मसूरी शिफन कोर्ट आवासहीन निर्बल मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा मसूरी शिफन कोर्ट के बेघर 84 परिवारों द्वारा विस्थापन की मांग को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया.

इस दौरान बेघर लोगों ने पालिका प्रशासन, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी विधायक गणेश जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.पालिका सभासद गीता कुमाई ने शिफन कोर्ट से बेघर लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के होते है

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा शिफन कोर्ट से बेघर लोगों को विस्थापित करने के लिए सकारात्मक बातों की जा रही है परंतु कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों ने उनके खिलाफ भी आक्रोश व्याप्त है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर समय रहते शिफन कोर्ट के लोगों का विस्थापन नहीं हुआ तो उसका खामियाजा भाजपा सरकार को 2022 में और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को 2023 के चुनाव में भुगतना होगा.

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …