Friday, December 6, 2024 at 8:15 AM

बाल विज्ञान प्रदर्शनी में 60 स्कूलों ने लिया भाग, ऑटोमेटिक सेंसर-रोड सेफ्टी मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र

अलीगढ़:  श्री उदयसिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में 16 अक्टूबर को सभी सात उप विषयों पर जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग में बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें ऑटोमेटिक सेंसर और रोड सेफ्टी मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।

इनमें सिक्योरिटी अलार्म, स्मार्टफोन, ऑटोमेटिक सेंसर, ड्रिप मॉडल, रोड सेफ्टी मॉडल व अन्य मॉडल शामिल हैं। डीआईओएस सर्वदा नंद ने बताया कि हर बालक अद्वितीय क्षमताओं का भंडार है। सभी शिक्षकों को उनकी प्रत्येक जिज्ञासा को शांत करना चाहिए। जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान विज्ञान प्रौद्योगिकी है।

पुरस्कार वितरण
प्रदर्शनी में 60 विद्यालयों से 145 विद्यार्थियों ने मॉडल, शिक्षक संवर्ग की प्रतियोगिता में आठ अध्यापक ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ. एकेएस चौहान, डॉ. ओमवीर सिंह, डॉ. एमएमए गोयल, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. ज्योत्सना कुमार, मोनिका शर्मा, रितेश यादव रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका जैन, हषि गुप्ता, विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबंधक देवेंद्र कुमार जैन, राकेश जैन आदि मौजूद रहे। संचालन ऋचा जैन ने किया।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …