अलीगढ़: अलीगढ़ के खैर रोड पर गोंडा मोड़ के निकट नगर निगम की लापरवाही के चलते एक स्कूली छात्र की जान जोखिम में पड़ गई। सड़क किनारे बनाई गई पुलिया के बाद खुला गड्ढा छोड़ दिया गया। गहरा गड्ढा एक बड़े हादसे का कारण बनते-बनते बच गया। इस गड्ढे में एक साइकिल सवार स्कूली छात्र गिर गया। जिसका 41 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना थाना रोरावर क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, खैर रोड पर सड़क किनारे नाले के ऊपर पुलिया निर्माण के बाद नगर निगम ने गड्ढे को ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की। इस खुले गड्ढे के पास से गुजर रहा एक स्कूली छात्र अपनी साइकिल रोकने का प्रयास कर रहा था, तभी वह असंतुलित होकर गहरे नाले में जा गिरा। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क के किनारे गहरा गड्ढा खुला छोड़ा गया है, जिसके आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं थी। स्थानीय लोगों ने नगर निगम की इस लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया है और इसे तत्काल ढकने की मांग की है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि नाला ढका जाएगा। इसके लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।