Sunday, October 27, 2024 at 2:00 PM

25 साल पुराना कैंसर बना इस एक्ट्रेस के लिए बड़ा खतरा, हॉस्पिटल मे एडमिट होने के बाद आई ये खबर

वेटरन और 90 के दशक की जानी मानी ऐक्ट्रेस मुमताज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. मुमताज को डायरिया की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था और 7 दिन बाद वो अब बेहतर हो गयी है।

मुमताज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया- मैं इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस से पीड़ित हूं. एक एक तरह का डायरिया का हमला था, जो दवाईया लेने से भी ठीक नहीं होता है और यहीं वजह है कि मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. मुमताज ने बताया कि अस्पताल में भी उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा.

74 वर्षीय अभिनेत्री  ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों का उनके प्रति व्यवहार काफी अच्छा था। इसके साथ ही उन्होंने उनका इलाज करने वाले डॉ राजेश सैनानी को धन्यवाद दिया।

मुमताज ने अपनी स्क्नि की दिक्कत को लेकर कहा, “मेरी स्किन मुझे बहुत दिक्कत दे रही थी। ईरानी होने की वजह से मेरी स्किन काफी नाजुक है। मैं पूरे हफ्ते ड्रिप पर थी अस्पताल में।”

Check Also

रणबीर कपूर ने बहन रिद्धिमा को लेकर की बात, बोले- ‘उन्हें पापा की तरह ही गुस्सा आता है’

बॉलीवुड में ऋषि कपूर को सबसे सफल अभिनेताओं में गिना जाता है। उनके व्यवहार को …