Thursday, October 24, 2024 at 8:47 AM

22 वर्षीय यूट्यूबर अगस्त्य चौहान को जिस बाइक से मिली थी पहचान उसी से गवाई जान …

देहरादून के 22 वर्षीय चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की  सड़क हादसे में मौत हो गई। अगस्त्य बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। बाइक ने ही उसे युवाओं के बीच अच्छी खासी शोहरत दिलाई थी। इसी बाइक से वे काफी स्टंट करते थे।

उसका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने दिल्ली जाने से एक दिन पहले आखिरी वीडियो अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में देहरादून में स्टंट करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।

अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान पहलवान हैं। पहलवानी में कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में बेटे के साथ अनहोनी की सूचना मिली।

दिल्ली में यूट्यूबर्स की बैठक से पहले अपने चार बाइक राइडर्स साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटते समय  सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई।

Check Also

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

हरिद्वार:  हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद …