Saturday, November 23, 2024 at 10:30 AM

सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए 18-सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम की हुई घोषणा

22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत की जूनियर टीम के कप्तान होंगे । भारत ने 2019 में इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था । सुल्तान जौहर कप 2019 की उपविजेता भारतीय टीम 22 अक्टूबर को शुरू होने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और गत चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगी।

इस बार उसका सामना आस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और गत चैम्पियन ब्रिटेन से होगा । कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है ।

राउंड रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें 29 अक्टूबर को फाइनल खेलेंगी । भारत के कोच सी आर कुमार ने कहा ,” हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें से सात खिलाड़ी 2021 जूनियर विश्व कप टीम में थे और कुछ सीनियर टीम के साथ भी खेले हैं । हम मेजबान मलेशिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने के लिये बेहद रोमांचित हैं’’

बॉबी सिह धामी उपकप्तान होंगे । भारत को पहले दिन मलेशिया से खेलना है । इसके बाद 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से, 25 अक्टूबर को जापान, 26 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और उसके दो दिन बाद ब्रिटेन का सामना करना है ।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम: मोहित एच.एस, अंकित मलिक, आमीर अली, शारदानन्द तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सिरिल लुगुन, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पुरथी, उत्तम सिंह (कप्तान), अंगद बीर सिंह, अरिजीत सिंह हुंडाल, बॉबी सिंह धामी (उप कप्तान), सुदीप चिर्मको शादाब।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …