Sunday, September 8, 2024 at 8:07 AM

रामलला को समर्पित किए गए फिरोजबाद के बने 10 हजार कड़े, मुस्लिम समाज ने किया निर्माण

यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कांच नगरी फिरोजाबाद के बने हुए कड़े (कांच की चूड़ियां) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित की। इन कांच की चूड़ियों पर जय श्रीराम लिखा हुआ है। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कांच का सामान बनाने के कारण फिरोजाबाद को कांच नगरी के रूप में जाना जाता है। यह एक जिला एक उत्पाद योजना का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रामलला को कांच की नगरी की तरफ से 10 हजार से अधिक कड़े समर्पित किए गए हैं। इन्हें बनाने में मुस्लिम समाज के लोगों का बड़ा योगदान है। हर समाज के लोगों ने कड़े बनाने में योगदान दिया है। इसके लिए फिरोजाबाद के लोगों को भी बधाई।

Check Also

एक के बाद एक आती गईं लाशें…लग गया ढेर, चीखों से सहमा रहा सैमरा

आगरा:  हाथरस में जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी। इस हादसे में …