Saturday, October 19, 2024 at 6:15 AM

पंजाब: आज लोकसभा से इस्तीफा देंगे ‘आप’ नेता भगवंत मान, जल्द होगा राज्य में नई सरकार का गठन

पंजाब में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. 92 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम पद के लिए चुना है. भगवंत मान ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में सीएम पद की शपथ लेने का एलान किया है.

भगवंत मान संगरूर से लोकसभा सांसद भी हैं. हालांकि सीएम पद की शपथ लेने से पहले भगवंत मान दिल्ली पहुंचे हैं. भगवंत मान ने एलान किया है कि वह सोमवार को लोकसभा स्पीकर से मिलकर सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगे. 2014 में पहली बार भगवंत मान संगरूर से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुए.

आम आदमी पार्टी की ओर से 16 मार्च को भगवंत मान के सीएम पद की शपथ लेने की जानकारी दी गई है. 16 मार्च को हालांकि भगवंत मान अकेले ही सीएम पद की शपथ लेंगे. पार्टी की ओर से बताया गया है कि बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.

भगवंत मान सीएम बनने के बाद पंजाब कैबिनेट में 16 मंत्रियों को जगह दे सकते हैं. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद में पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …