Saturday, November 23, 2024 at 1:52 AM

तालिबान सरकार द्वारा नियुक्त किये गए पहले राजनयिक को रूस ने दी मान्यता, रुसी विदेश मंत्री ने दी जानकारी

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा नियुक्त पहले राजनयिक को रूस की ओर से मान्यता दे दी गई है।

श्री सर्गेई ने चीन के टुंशी में अफगानिस्तान के पड़सी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यह बताना चाहूंगा कि नए अधिकारियों द्वारा भेजे गए पहले अफगान राजनयिक, जो पिछले महीने मॉस्को पहुंचे, को हमारे मंत्रालय ने मान्यता प्रदान कर दी है।

रूसी समाचार एजेंसी ने श्री लावरोव के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘जैसा कि हमने पहले ही कहा है, हम मुख्य रूप से मध्य एशिया में अमेरिका और नाटो के किसी भी सैन्य बुनियादी ढांचे की तैनाती को अस्वीकार करते हैं।

अमेरिका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक में अपने प्रभाव के माध्यम से अफगानिस्तान में सामाजिक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में बाधा डाल रहा है।’ उल्लेखनीय है कि श्री लावरोव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचेंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …