टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह  मे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि युवराज सिंह कार से अपने क्रिकेट कीट को लेकर मैदान में जाते हैं जमकर प्रैक्टिस करते हैं.

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्या मैंने बहुत बुरा तो नहीं किया? जो होने जा रहा है उसके लिए काफी उत्साहित हूं.’ वीडियो में युवराज सिंह यह कहते हुए सुनाई देते हैं, ‘वॉरियर इज बैक.’ युवराज सिंह के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के भी रिएक्शन आ रहे हैं.हरफनमौला खिलाड़ी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद से ही फैंस इस उम्मीद में रहते हैं कि वह यूवी को बल्लेबाजी करते हुए देख सके। ऐसे में अपने फैंस को खुश करने के लिए बल्लेबाज ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

इसी साल सितंबर में होने वाले लीजेंड लीग क्रिकेट  में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. युवराज इसी लीग के लिए अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं. लीजेंड लीग क्रिकेट कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन  में खेला जाएगा.