Tuesday, February 11, 2025 at 12:38 AM

युकी-ओलिवेट्टी की जोड़ी मराकेश ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में, इन्हें दी शिकस्त

भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेट्टी ने तीसरी वरीयता प्राप्त निकोलस बारियेंटोस और रफेल माटोस को हराकर एटीपी मराकेश ओपन पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। युकी और अलबानो की गैर वरीय जोड़ी ने दो घंटे चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के निकोलस और ब्राजील के रफेल को 7-6, 6-7, 10-7 से हराया।

अब उनका सामना दूसरी वरीयता के लुकास मिडलन और ऑस्टि्या के एलेक्जेंडर एर्लर से होगा। भांबरी और ओलिवेट्टी ने दस एसेज लगाए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने तीन ही लगाए थे। भांबरी इस सीजन में पहली बार ओलिवेट्टी के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले वह हालैंड के रोबिन हास के साथ खेलते रहे हैं।

Check Also

10वीं बाजी में बढ़त हासिल करने के लिए बेताब होंगे गुकेश-लिरेन, अब तक समान अंक पर मौजूद

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन विश्व शतरंज चैंपियनशिप की …