इलाका न्यूजीलैंड का पर वहां धमाका किया स्मृति माधना ने. पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ की भारतीय ओपनर बुनियाद रख दी है.दूसरे विकेट के लिए स्मृति मांधना ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की.
ऐसा करते हुए ना सिर्फ टीम के गिरे हुए रन रेट को संवारा बल्कि स्कोर बोर्ड पर रन भी टांग दिए. दीप्ति 40 रन बनाकर टीम के दूसरे विकेट के तौर पर आउट हो गईं. लेकिन, स्मृति अब भी क्रीज पर डटी थीं.
इस दौरान उनकी पारी में 3 चौके और एक छक्का देखने को मिला. ये मांधना के वनडे करियर का 21वां अर्धशतक था. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारत की ओर से जमाया पहला अर्धशतक, जबकि विश्व कप के इतिहास में उनके बल्ले से निकला तीसरा अर्धशतक है.
226 वनडे में 7600 से ज्यादा रन बनाकर मिताली राज लिस्ट में टॉप पर हैं. 127 वनडे में 2856 रन के साथ अंजूम चोपड़ा लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर मौजूद हरमनप्रीत कौर 112 वनडे में 2660 से ज्यादा रन बना चुकी हैं.