अलीगढ़: आने वाले वर्ष (2025) में अलीगढ़ को कई सौगातें मिलने जा रही हैं। सबसे बड़ा काम डिफेंस कॉरिडोर में शुरू होगा। यहां की सभी 33 फैक्टरियों में शस्त्र और और उनके पुर्जे बनने शुरू हो जाएंगे। वहीं आरएमपीएसयू के नए भवन में क्लासें लगनी शुरू हो जाएंगी। इसका नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। वहीं कई शहरों के लिए उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तार भी हो जाएगा।
नए साल में विश्वविद्यालय भवन में पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। साथ ही अन्य पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे।- प्रो चंद्रशेखर, कुलपति, आरएमपीएसयू् नए साल में रसलगंज में सुंदरीकरण का काम पूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग का काम पूरा हो जाएगा। -विनोद कुमार, नगर आयुक्त, अलीगढ़
अलीगढ़ में बनने वाले शस्त्र छुड़ाएंगे दुश्मनों के छक्के
नए साल में अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और छोटे अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण शुरू हो जाएगा। यहां करीब 90 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर 39 कंपनियां 3300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रही हैं, जिससे करीब नौ हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार इस डिफेंस कॉरिडोर नोड को विकसित करने के लिए 122 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।
स्टेडियम के हॉस्टल में ठहरेंगे खिलाड़ी
महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में नए साल में हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएगा। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दूसरी जगह नहीं रुकना पड़ेगा। अब वह हॉस्टल में ठहरेंगे। स्टेडियम में 579.63 लाख रुपये की लागत से तीन मंजिला छात्रावास बन रहा है। छात्रावास 60 बेड का होगा। छात्रावास के भूतल में वाहन पार्किंग, वार्डन का आवास होगा। पहली मंजिल पर आठ कमरे और भोजनालय होगा। दूसरी मंजिल पर 12 कमरे और मनोरंजन हॉल होगा। एक कमरे में तीन-तीन खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी।