Friday, March 29, 2024 at 11:18 AM

महिला प्रीमियर लीग: दीप्ति शर्मा की जगह अब एलिसा हीली बनेंगी यूपी वॉरियर्स की कप्तान

महिला प्रीमियर लीग  के पहले सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली  को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

 टीम दीप्ति शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है, फ्रेंचाइजी ने एक अनुभवी विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली इस टूर्नामेंट में यूपी की कमान संभालते नजर आएंगी.

फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. इस मौके पर हीली ने कहा कि, ‘मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरूआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने से खुश हूं. हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वारियर्स की टीम शानदार है. टूर्नामेंट में खेलने के लिये बेकररार हूं.’

एलिसा हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और काफी अनुभवी भी हैं. वह आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. यूपी वारियर्स अपना अभियान 5 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी.

Check Also

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः पर्थ टेस्ट से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, देखें पूरा कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की …