Friday, December 6, 2024 at 7:03 AM

महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती

लखनऊ: लखनऊ के गौतमपल्ली में एक महिला ने शुक्रवार को विक्रमादित्य मार्ग पर जहरीला पदार्थ खा लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

विक्रमादित्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक महिला पहुंची। कुछ देर अगल-बगल देखने के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन पुलिस ने महिला को पानी पिलाने की कोशिश की और कार से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के मुताबिक, पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कल्याणपुर में दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। मामले की चार्जशीट एक साल पहले दाखिल की गई थी। आरोपी जमानत पर रिहा चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …