Monday, November 25, 2024 at 10:30 PM

कावड़ मेला शुरू होने के साथ एक बार फिर हरिद्वार में शुरू होगा व्यापार, बड़ी संख्या में पहुंचे कांवड़िये

धर्म नगरी हरिद्वार में 2 सालों से कोरोना के चलते सन्नाटा ही सन्नाटा छा गया था, लेकिन अब कावड़ मेला शुरू होने से हरिद्वार के व्याापारियों के चेहरे पर फिर से रौनक आ गई है. हरिद्वार नगरी में हर तरफ कावड़ ही कावड़ नजर आ रहा है.

फागुनी कांवड़ में भगवान शिव के भक्त धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी पहुंच कर अपनी मनोकामनाओं की सिद्धि के लिए कांवड़ उठा कर अपने अपने शहर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

फागुन मास की कावड़ शुरू हो चुकी है और कांवड़िए हरिद्वार पहुंचकर अपनी अपनी कावड़ लेकर अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. सभी लोग अपनी मनोकामनाएं सिद्धि और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर हर की पैड़ी से जल भर रहे हैं. फागुन मास की कावड़ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से विशेष कृपा बनती है.

हर की पैड़ी पर पहुंच रहे कावड़ियों का मानना है कि भगवान शिव की कृपा उन पर बनी रहे इसलिए वह हरिद्वार से जल भर कर अपने गांव शहर के शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.

Check Also

दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी…दो भागे, चारों की नियुक्ति निरस्त

पौड़ी: डाक विभाग पौड़ी को मिले नवनियुक्त डाक सेवकों के दस्तावेजों की विभागीय जांच में दो …