Tuesday, September 17, 2024 at 11:55 AM

Rajesh Khanna आखिर क्यों अपने भाई को कहते थे कजिन, एक्टर की लाइफ से जुड़े ये सीक्रेट नहीं जानते होंगे आप

बॉलीवुड में अपने हिसाब से काम करने के लिए फेमस राजेश खन्ना कई वजहों से लोगों के बीच खूब चर्चित थे. वह अपने 6 भाई-बहनों ने सबसे छोटे थे.

राजेश खन्ना के बचपन का नाम जतिन था. वे घर के छोटे होने के नाते सभी के लाडले थे. लेकिन कहा जाता है कि जीवन हमेशा कुछ चीजें परफेक्ट नहीं होती हैं शादीशुदा जिंदगी में तो भूचाल आया ही, उनका बचपन भी कुछ खास नहीं गुजरा था. इसलिए वह हमेशा अपनी बचपन की बातों को लेकर कतराते रहते थे.

आपको बता दें कि राजेश खन्ना फिल्म के सेट पर बहुत लेट आने के लिए फेमस थे. एक बार महशूर अभिनेत्री जया प्रदा ने एक बार बताया था कि अक्सर सुबह की शूटिंग में राजेश खन्ना रात को सेट पर पहुंचते थे. उन्होंने एक बार अपनी इन्हीं आदतों को लेकर उनसे कहा था कि उनकी परवरिश ही गलत हुई है.

राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार ‘ बायोग्राफी में साफ शब्दों में लिखा है कि राजेश खन्ना ने मीडिया सख्त हिदायत दे रखी है कि उनके बचपन को लेकर सवाल नहीं किया जाएगा. किताब के अनुसार, 29 दिसंबर 1942 को लाहौर में जन्मे राजेश खन्ना के पिता का नाम नंदलाल खन्ना और माता का नाम चांदरानी खन्ना था.

Check Also

बाढ़ पीडितों की मदद के लिए आगे आए नंदमुरी बालकृष्ण, दान में दिए 50 लाख रुपये

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। भीषण बाढ़ के कारण …