Monday, June 3, 2024 at 6:54 AM

बीच पर शर्टलेस होकर रणवीर सिंह ने फ्लॉन्ट की अपनी हॉट बॉडी, PICS शेयर करते हुए कर दी ये गलती

रणवीर सिंह  पैपराजी के बीच में ‘बाबा’ के नाम से फेमस हैं. पैप्स उन्हें जब भी स्पॉट करते हैं, तो वह उन्हें ‘बाबा’ कहकर बुलाते हैं. रणवीर सिंह इन दिनों टीवी पर The Big Picture को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं.

रणवीर सिंह ने नए साल के पहले दिन बीच से अपनी शर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं. रणवीर तस्वीरों में शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में सनग्लासेस लगाए रणवीर कूल-डूड लग रहे हैं.

रणवीर ने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- ‘मेरी बाकी की जिंदगी का पहला दिन’. #happynewyearइन तस्वीरों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी फिदा हो रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रणवीर एक बड़ी गलती कर बैठे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों पर साभार नहीं दिया है, जिसको दीपिका पादुकोण ने नोटिस कर लिया.

रणवीर फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले दिनों उनकी फिल्म ’83’ रिलीज हुई है. फिल्म की अच्छा रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं. बॉक्स ऑफिस पर भले ही रणवीर की फिल्म की चमक फीकी रही है, लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है.

 

Check Also

कब रिलीज होगा कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर? इस तारीख को लेकर अटकलें तेज

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बड़े पर्दे पर 27 जून को दस्तक देने वाली …