Friday, October 25, 2024 at 4:06 PM

मोहल्ले के कुत्ते की हुई माैत तो ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार, तेरहवीं, हवन और भोज भी कराया

शामली:  उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में माजरा रोड नई बस्ती में लोगों ने कुत्ते की तेरहवीं मनाई। यह कुत्ता 12 साल से मोहल्ले में रह रहा था और लोग उसे लल्लू के नाम से पुकारते थे। कुत्ते की तीन दिन पहले मौत हो गई थी।जन्म के बाद से ही उेसी नस्ल का कुत्ता मोहल्ले में ही रहता था। वह सभी के घर पर आता जाता था और गली में चुपचाप बैठा रहता था। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उसने कभी किसी को काटा नहीं था। सभी लोग उसे दुलार करते थे और सभी उसे खाना खिलाते थे।

लल्लू की देखभाल भी करते थे ग्रामीण, बीमारी से हुई माैत
जब कभी गांव वाले लल्लू को उदास देखते थे तो उसकी देखभाल भी करते थे। तीन दिन पहले बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। लोगों ने उसके शव का अंतिम संस्कार किया। बुधवार को उसकी तेरहवीं विधि विधान के साथ की गई। इस दौरान हवन का आयोजन किया गया और भोज की व्यवस्था की गई।

Check Also

आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा

आगरा: आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चार अक्तूबर को सीआइएसएफ आगरा …