Friday, November 22, 2024 at 9:13 AM

एक साथ उठीं तीन दोस्तों की अर्थियां तो रो पड़ा पूरा गांव, सदमे में परिजन, हर तरफ पसरा मातम

बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर सड़क हादसे में मारे गए तीन दोस्तों की अर्थियां एक साथ उठीं तो पूरा गांव रो पड़ा। मृतकों के परिजनों के करुण रुदन से हर आंख नम हो गई। गांव के लोगाें में मातम पसरा है। गांव के लोगों का कहना है कि तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। अक्सर एक साथ रहते थे। तीनों ही प्राइवेट नौकरी करते थे। ग्राम बमनौली के लोग बुधवार रात हुए हादसे में तीन दोस्तों की मौत के बाद से सदमे में हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि चंद्रदीप चौहान, मिथुन सैनी और उज्ज्वल शर्मा कार से किसी जरूरी कार्य से मुरादाबाद गए थे।

बताया गया कि तीनों की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। रात में सड़क किनारे खड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर हादसा हो गया। मिथुन परिवार में इकलौता था। तीनों सामान्य परिवार से थे। मिथुन व चंद्रदीप चौहान के पिता पेशे से किसान हैं। चंद्रदीप एक निजी कंपनी में धामपुर क्षेत्र में कार्यरत था। उनके पिता धामपुर में परचून की दुकान चलाते हैं, जबकि मिथुन सैनी और उज्ज्वल शर्मा एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर कार्यरत थे। मिथुन के पिता किसान हैं। उज्ज्वल के पिता गांव में चिकित्सा प्रैक्टिस करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, तीनों की शादी अभी तीन-चार साल पहले ही हुई थी। चंद्रदीप चौहान और मिथुन सैनी दो-दो बच्चों के पिता थे। जबकि उज्ज्वल शर्मा एक पुत्र का पिता था। गांव में तीन युवकों की मौत के शोक व्याप्त है।

वहीं, बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव गांव पहुंचे तो गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने उज्ज्वल शर्मा का अंतिम संस्कार गांव में ही किया। जबकि मिथुन और चंद्रदीप चौहान का बिजनौर बैराज पर अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक मौके से फरार हो गया।

Check Also

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी… 174316 पास; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के …