Monday, May 6, 2024 at 12:25 PM

WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया ये धमाकेदार फीचर, डाले एक नजर

इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा देने वाले फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मैसेज सेंड करने के बाद भी उसे एडिट करने की सुविधा मिलेगी।

हालांकि, यूजर्स मैसेज को सेंड करने के 15 मिनट के भीतर ही एडिट कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर्स को हाल ही में वेब वर्जन के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। अब कंपनी ने इसके ऑफिशियल रोलआउट की घोषणा कर दी है।

व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जब आप कोई गलती करता है या बस अपना विचार बदलता है, तो वह अब अपने भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर सकता है।’  यूजर्स केवल मैसेज भेजने के पहले 15 मिनट में ही मैसेज को बदल सकते हैं। मैसेज रिसीव करने वाले को मैसेज के एडिट होने की जानकारी मिल जाएगी, लेकिन वह पहले वाले मैसेज को नहीं देख सकेंगे।

मैसेजिंग एप पहले से ही भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा पूरे मैसेज को फिर से लिखने में लगने वाले समय की बचत करेगी।

Check Also

शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 941 अंक चढ़ा, निफ्टी 22650 के करीब

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दमदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को लाल …