Friday, April 26, 2024 at 8:37 AM

एशिया कप 2022 में दो दिग्गज खिलाडियों के बाहर होने से क्या जीत पाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

शिया कप 2022 शुरू होने से पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दो बड़े झटके लगे हैं।स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका लगा । 28 अगस्त यानी आज भारत के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने से पहले टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर चोटिल हो गए हैं।

आईसीसी अकैडमी में नेट सेशन के दौरान उनको पीठ में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें एमआरआई के लिए अस्पताल भेजा गया। मोहम्मद वसीम की यह चोट कितनी गंभीर है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, मगर यदि वसीम टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा।

पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को देखते हुए आराम देने का फैसला लिया। हसन अली इवेंट टेक्निकल कमेटी की मंजूरी के बाद ही टीम से यूएई में जुड़ पाएंगे।

पाकिस्तान के स्क्वॉड में अब हारिस रऊफ, नसीम शाह , मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और हसन अली (ईटीसी से मंजूरी के अधीन) के रूप में कुल 5 तेज गेंदबाज है, मगर टीम में दो ही अनुभवी गेंदबाज हैं।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …