Saturday, November 23, 2024 at 4:24 PM

Vivo Y77e (t1 version) मार्किट में हुआ पेश, यहाँ जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो  भारत समेत कई देशों में काफी पसंद किया जाता है और इसके स्मार्टफोनस को बहुत खरीदा जाता है. इससे पहले Vivo Y77e 5G को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था।

Vivo Y77e t1 Version लॉन्च किया है. इसमें आपको दमदार बैटरी और धमाकेदार कैमरे के साथ और भी कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं.इस फोन को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन यानी ( लगभग 21,000 रुपये) है।

Vivo Y77e t1 Version में आपको 6.58-इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ डिस्प्ले, 1080 x 2408 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 60Hz के रिफ्रेश फ्रेट, 180Hz के टच सैंपलिंग रेट और 401ppi की पिक्सल डेन्सिटी दी जा रही है.

ये फोन 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. Vivo Y77e t1 Version में 5000mAh की बटेरी और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है.Vivo Y77e (t1 version) का कैमरा फोन में डुअर रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसका प्रायमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …