वीवो अपनी नई सीरीज पर काम कर रही है, जिसका नाम वीवो एस16 है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन 22 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। इनके नाम वीवो एस16 प्रो, वीवो एस16 और एस16ई होंगे।
इन स्मार्टफोन्स के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। तीनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स। Vivo S16 Pro को लेकर अब तक कई लीक्स और रेंडर सामने आ चुके हैं। इसमें कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की संभावना है।
बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैशलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका उपयोग चौकोर आकार के मॉड्यूल में किया जाएगा। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैमरा बंप में ग्लॉसी सरफेस देखा जा सकता है।
इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह मोबाइल स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo S16 में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।