उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों देवभूमि में तापमान सामान्य से बहुत अधिक रहने के आसार बन रहे हैं. ऐसे में प्रदेश गर्मी के सितम से जूझ सकता है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में बहुत अधिक गर्मी कुछ दिनों तक हो सकती है. जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले शामिल हैं.
गर्मी बढ़ेगी तो ये माना जा रहा है कि कुछ जिलों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले शामिल हैं.
राज्य में जब तापमान बढ़ेगा तो इसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा. किसानों को तेज धूप से फसल का नुकसान होने की संभावनाएं हैं. फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान हो सकता है.