टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने जीता.मगर अब अगले सीजन इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 16 नहीं 20 टीमों में टक्कर होगी.टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआती 2 जगह पहले से ही मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए के लिए बुक है.
इसके बाद 2022 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन और 14 नवंबर तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर अगली 10 टीमें निर्धारित होगी. यानी 10 टीमें पहले ही तय हो गई है.
2024 में टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा और वर्ल्ड कप के अगले सीजन के लिए टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. अगले सीजन 20 टीमों के बीच टक्कर होगी.
20 टीमों वाला टूर्नामेंट नॉकआउट से पहले 2 चरण में खेला जाएगा, मगर ये चरण 2021 और 2022 में खेले गए पहले राउंड या सुपर 12 फॉर्मेट से अलग होगा. सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 5- 5 टीमें होगी. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में प्रवेश करेगी. जहां सभी टीमों को 4-4 से 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेगी.