Friday, April 26, 2024 at 2:46 AM

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को आठ मैचों में सिर्फ दो में मिली जीत, हरभजन ने उठाया सवाल

ईपीएल का मौजूदा सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को आठ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। उसे छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को दिल्ली हार के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर निशाना साधा।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में हरभजन ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की टीम वापसी कर सकती है और इसका पूरा कारण कप्तान हैं। उन्होंने टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व नहीं किया। उनका फॉर्म एक बड़ा कारण था। अगर उन्होंने 50 गेंदें खेली होतीं, तो 50 गेंदें बर्बाद हो जातीं और दिल्ली 50 रनों से हार जाता।”

हरभजन इस सीजन में वार्नर के स्ट्राइक रेट की लगातार आलोचना कर रहे हैं। आपने कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। आपने 300 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन अपने स्ट्राइक रेट को देखें। वार्नर ने वास्तव में अपने कद के साथ न्याय नहीं किया है।”

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …