Thursday, December 5, 2024 at 6:55 PM

कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत, भाईदूज की कोथली लेकर जा रहे थे बहन के घर

शामली:कांधला के लिलौन गांव से रविवार को भैया दूज पर बहन की कोथली लेकर जा रहे चाचा भतीजे की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।गांव लिलौन निवासी राहुल रविवार को अपने 6 वर्षीय पुत्र किट्टू और 8 वर्षीय भतीजे रौनक के साथ दोपहर करीब एक बजे गांव गंगेरू में अपनी बहन डोली के यहां कोथली लेकर जा रहा था। जैसे ही वे द गोल्ड पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तो पीछे से तेज गति से आ रही कार की टक्कर बाइक में लग गई। मौके पर ही राहुल और उसके भतीजे रौनक की हो गई।

जबकि राहुल के पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई थी।

Check Also

यहां के बंदरों की महिलाओं के कुंडलों पर नजर…पलक झपकते ही लूट लेते हैं, कीमती सामान पर भी मारते झपट्टा

मथुरा:  मथुरा नगर निगम के वृंदावन जोन में बंदरों की समस्या विकराल रूप लेती जा …