बसेड़ी गांव में तीन दिन पहले डेंगू की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 21 लोगों के सैंपल लिए थे, उसमें से छह लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मरीजों को दवाएं बांटी और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया। ऐथल गांव भी अब डेंगू की चपेट में आता दिख रहा है।
लक्सर क्षेत्र के बसेड़ी गांव में डेंगू दो महीने से कहर बरपा रहा है। इसमें से छह लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और बीमार लोगों को डेंगू की दवाएं बांटी।
इसके साथ ही गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया। टीम ने गांव पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया। एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि जिन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनको दवाएं दी गई हैं।