देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors की प्रसिद्ध स्कूटर NTorq ने घरेलु मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कंपनी ने इस स्कूटर को पहली बार फरवरी 2018 में लांच किया था व अब तक कंपनी ने इसके 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. बेहद ही सुन्दर लुक व दमदार विशेषता से सजी इस स्कूटर को लोग खासा पसदं कर रहे हैं.
बता दें कि, सितंबर 2019 तक कंपनी ने TVS NTorq के 3.5 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. ताजा जानकारी के अनुसार इस स्कूटर के 4 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. बीते महीने अगस्त से कंपनी हर महीने इस स्कूटर के तकरीबन 20,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है. अपने खास स्पोर्टी लुक के चलते ये स्कूटर युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है.
इस वजह से लोग कर रहे हैं पसंद: NTorq में कंपनी ने 124.8 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि
9.4 bhp की क्षमता व 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विशेषता को भी दिया गया है जो कि उस वक्त सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिला था. इसके अतिरिक्त डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंसोल, SMS व कॉल अलर्ट जैसे विशेषता भी इसे खास बनाते हैं