Friday, November 22, 2024 at 10:48 AM

परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा चलाएगा, यात्रियों को होगा इसका फायदा

चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा चलाएगा। परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा में सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है।

परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग के बाधित होने पर वैकल्पिक मोटर मार्गों के सुधारीकरण को लोनिवि को प्रस्ताव भी भेज दिया है। चारधाम यात्रा में बाबा केदारनाथ के यात्रा मार्ग में जनपद रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा (टैक्सी-मैक्सी) शुरु करेगा।

संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि चारधाम यात्रा में विभाग ने केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा शुरु किए जाने का निर्णय लिया है।इसके लिए सोनप्रयाग में विभाग ने चैक पोस्ट बनाई है।

परिवहन विभाग पौड़ी ने चारधाम यात्रा के लिए 651 बसो, 3 हजार टैक्सी व 4600 मैक्सी वाहन आरक्षित किए गए हैं। यात्रा के समस्त रुटो पर तकनीकी अधिकारियों की तैनाती की गई है। आरटीओ ने बताया कि बीते वर्ष यात्रा में 1800 ग्रीन कार्ड बने थे।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …