Saturday, July 27, 2024 at 8:07 AM

परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा चलाएगा, यात्रियों को होगा इसका फायदा

चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा चलाएगा। परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा में सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है।

परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग के बाधित होने पर वैकल्पिक मोटर मार्गों के सुधारीकरण को लोनिवि को प्रस्ताव भी भेज दिया है। चारधाम यात्रा में बाबा केदारनाथ के यात्रा मार्ग में जनपद रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा (टैक्सी-मैक्सी) शुरु करेगा।

संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि चारधाम यात्रा में विभाग ने केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा शुरु किए जाने का निर्णय लिया है।इसके लिए सोनप्रयाग में विभाग ने चैक पोस्ट बनाई है।

परिवहन विभाग पौड़ी ने चारधाम यात्रा के लिए 651 बसो, 3 हजार टैक्सी व 4600 मैक्सी वाहन आरक्षित किए गए हैं। यात्रा के समस्त रुटो पर तकनीकी अधिकारियों की तैनाती की गई है। आरटीओ ने बताया कि बीते वर्ष यात्रा में 1800 ग्रीन कार्ड बने थे।

Check Also

जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की हुई बुकिंग, 49 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया …