Thursday, May 2, 2024 at 5:45 AM

सर्दियों में अब घने कोहरे की वजह से नहीं होंगे ट्रेन हादसे, रेलवे ने किये ख़ास इंतजाम

रेलवे ने आगामी सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे को ध्यान में रखते सभी ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस लगाना शुरू कर दिया है।कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए सभी इंजन में फॉग सेफ डिवाइस लगाई जा रही है।

कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति को भी निर्धारित कर दि कोहरे को लेकर सिग्नल मैन का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है। सर्दियों में कोहरे के चलते दुर्घटना का खतरा ज्यादा रहता है।

 रेलवे ने इज्जत नगर मंडल को 185 डिवाइस उपलब्ध करा दी है।फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है। ये डिवाइस लोको पायलट को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है।

करीब 500 मीटर पहले ही लोको पायलटों को सतर्क (अलर्ट) कर देती है। डिवाइस से न सिर्फ आवाज निकलती है, बल्कि वीडियो पर सिग्नल दिखने लगते हैं।कोहरे में फाग सेफ डिवाइस के साथ ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित कर दी गई है।  कोहरे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित ना हो इसको लेकर अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …