Saturday, November 23, 2024 at 2:21 PM

सोना-चांदी के भाव में आज फिर दिखा उछाल, यहाँ जानिए आज कितना हुआ महंगा

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. आज (गुरुवार), 27 अक्टूबर की सुबह सोने की कीमतों में मामूली तेजी आई है.आज गोल्ड का रेट 50791 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 50751 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इस प्रकार आज सोना 44 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है।  इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,409 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था।सर्राफा बाजार में 27 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट मामूली उछाल के साथ 50791 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट महंगा होने के साथ 57966 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

 सोने-चांदी का ताजा भाव

सोना/चांदी का वजन शुद्धता गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50791 40 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50588 37 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46525 37 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38093 30 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29713 24 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 57966 115 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं आज चांदी का रेट 57966 रुपये प्रति किलो पर खुला है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …