Saturday, November 23, 2024 at 3:01 AM

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज देखने को मिली भारी बढत, यहाँ जानिए अपने शहर का रेट

 वाहन ईंधन कीमतों में रविवार को लगभग दो सप्ताह में 11वीं बार बढ़ोतरी की गई. इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.

वहीं कुछ स्थानों पर डीजल भी ‘शतक’ को पार कर गया है. रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं. पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 102.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 103.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल का दाम 93.87 रुपये से बढ़कर 94.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

देशभर में स्थानीय करों की वजह से वाहन ईंधन कीमतों में अंतर होता है. कुल मिलाकर इस दौरान पेट्रोल आठ रुपये लीटर महंगा हुआ है. श्रीनगर से लेकर कोच्चि तक देश के सभी प्रमुख शहरों में अब पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के भाव पर बिक रहा है.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 105.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 120.65 रुपये प्रति लीटर है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने पिछले महीने कहा था कि विधानसभा चुनावों के समय वाहन ईंधन कीमतों में बदलाव नहीं करने से सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को 2.25 अरब डॉलर या 19,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …