Saturday, April 27, 2024 at 6:33 AM

ग्‍लोबल मार्केट में आज हुई कच्‍चे तेल के दाम में गिरावट, पेट्रोल-डीजल का रेट यहाँ करें चेक

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है, जिसका असर गुरुवार सुबह घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट घटा दिए हैं तो बिहार में इसकी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.दूसरी ओर, बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल का भाव 21 पैसे मजबूत होकर 107.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 20 पैसे चढ़कर 94.56 रुपये लीटर हो गया है.ब्रेंट क्रूड का भाव 2.95 डॉलर गिरकर 85.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Check Also

शेयर बाजार में बिकवाली जारी; सेंसेक्स और 600 अंक टूटा, निफ्टी 22000 के नीचे आया

घरेलू शेयर बाजार पर पश्चिम एशिया में जारी तनाव हावी होता दिख रहा है। लगातार …