Tuesday, May 30, 2023 at 4:19 PM

आज लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आज (1 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

पिछले मैच में लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी.  आरसीबी को अपने पिछले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

लखनऊ और बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. इस पहले हुई टक्कर में लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर एक विकेट से बैंगलोर का मात दी थी. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन का लक्ष्य दिया था.

लखनऊ की टीम ने 9 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर चेज कर लिया था. ऐसे में आरसीबी के पास हिसाब बराबर करने का मौका है टीम इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी.  लखनऊ 8 मैचों में से 5 जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.

Check Also

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाडी हुआ टीम से बाहर

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। दोनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *